रामगढ़, जून 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नेहरू रोड श्रीकृष्णा पुरी स्थित श्री श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को 24 घंटों का अखंड श्रीहरीकीर्तन शुरू किया गया। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी का पूजन करवाया। मंदिर समिति के अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। इस कारण 24 घंटों का अखंड श्रीहरीकीर्तन आयोजित किया गया है। बुधवार को हरीकीर्तन संपूर्ण होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह, मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक रामबाबु, विशाल सिंह, पिंकू चौधरी, विनोद अग्रवाल, मुरारी लाल पोद्दार, संदीप यादव, पवन मिश्रा, ह्दय शर्मा, अमित अग्रवाल, आलोक कुमार, सतीश तिवारी, दिनेश आदि युद्ध स्तर पर जुटे है।

हिंदी हिन...