जमशेदपुर, अगस्त 11 -- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राममंदिर समिति टेल्को द्वारा राममंदिर प्रांगण में 16अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जायेगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पूरे राममंदिर प्रांगण को रंगीन विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा ।श्रीराममंदिर समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर वर्ष बहुत भव्य रूप से मनाई जाती है,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां तीन से चार हजार श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है और उनके बीच प्रसाद का वितरण होता है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राममंदिर के ज्ञानमंडप सभागार में इस वर्ष "सोनू दुलरुआ म्यूजिकल ग्रुप" भोजपुरी भजनों पर श्रद्धालुओं को झुमाएंगे।भोजपुरी गायक कलाकार सोनू सिंह दुलरुआ और अन्य भोजपुरी भजन गायकों द्वारा संध्या 7:30 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की अनु...