चक्रधरपुर, अगस्त 18 -- चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में रविवार को नंदोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर और शहर के बाहर के कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ विजय सिंह गगराई शामिल होकर भजन कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने राधा गोविंद मंदिर में निस्वार्थ सेवा प्रदान करने वाले लोगों की सहराना की और उन्हें शाल ओढ़कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...