चक्रधरपुर, अप्रैल 17 -- चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में पोईला बोईशाख, बंगला नववर्ष और स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। बुधवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा ने कहा कि राधा गोविंद मंदिर क्षेत्र में एक आस्था का केंद्र के रुप में पहचाना जाता है। उन्होंने मंदिर में भगवान की सेवा के साथ साथ यहां किए जा रहे समाजिक कार्यो का प्रसंशा की। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में बगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी,भगरिया पाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगरिया, आरएपीएम कालेज के पूर्व प्राचार्य कानद त्रिपाठी(बाचू नाना) मां अमिया देवी पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रवीर प...