चक्रधरपुर, मार्च 12 -- चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोबिंद मंदिर में दो दिवसीय गौर पूर्णिमा(होली ) महोत्सव बुधवार को सुबह राधा गोबिंद की पुष्प श्रृंगार और आरती के साथ प्रारम्भ हो गया है। मंदिर में गौर पूर्णिमा को लेकर प्रातः राधा गोबिंद की पुष्प श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात मंगल आरती भोग लागी नीति सम्पन्न किया गया। इसके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे भोग आरती के साथ हरि संकीर्तन का आयोजन शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के सेवक आदिकांत कांत सारंगी, सेविका दमयंती माता, अनुज प्रधान, गौतम, मंदिर के पुजारी संजीव रथ, मिथुन प्रधान,अभिषेक खालको ,शिव शंकर महंती, राहुल, चैतन्य, चंदन, चंदा, तारा, रितु आदि शामिल हुए। मंदिर में आज से दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरिनाम संकीर...