घाटशिला, जनवरी 15 -- मुसाबनी। क्षेत्र की प्रख्यात श्री श्री बगलामुखी पितांबरी मंदिर का जयंती समारोह 2026 का आयोजन 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस जयंती की विशेष खासियत यह है कि पूरे भारतवर्ष में जहां भी बगलामुखी मंदिर स्थापित है, वहां पंचांग के अनुसार इस तिथि को मंदिर में जयंती मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रातः सबसे पहले सहस्त्र स्नान का आयोजन होगा। इसके बाद चंडी पाठ किया जाएगा। हवन में दूर-दूर से आए सैकड़ो लोग शामिल होंगे। शाम के समय मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गिरजा शंकर त्रिपाठी द्वारा आरती किया जाएगा और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण होगा। इस कार्यक्रम को लेकर श्री श्री बगलामुखी मंदिर में जोर-जोर से तैयारी चल रही हैं, भक्तों के बीच निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं, विशेष हवन की त...