चतरा, नवम्बर 1 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के रानी बगीचा पकरिया स्थित चर्च के बगल में दो नवंबर को नवनिर्मित सत्संग उपासना केंद्र का उद्घाटन एवं श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138वां जन्म महोत्सव मनाया जायेगा। परिचालक उदय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े चार बजे वेद मांगलिक से होगी, पांच बजे प्रभात फेरी, तदोपरांत उपासना केंद्र का उद्घाटन होगा। सुबह 10 बजे से भजनांजलि एवं 11 बजे से शिवनंदन सिंह सह प्रति ऋत्विक चतरा की अध्यक्षता में धर्म सभा का आयोजन होगा तथा दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। वहीं 2 बजे से मातृ सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन संध्या 5 बजकर सात मिनट शाम में प्रार्थना के साथ होगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि सत्संग आश्रम देवघर से...