चतरा, नवम्बर 3 -- चतरा, संवाददाता। श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138 वां जन्म महोत्सव रविवार को चतरा में धुमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड, बिहार के कई स्थानों से एवं पूरे चतरा जिले से सत्संगी वृंद शामिल हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 4:30 बजे आचार्य अनिल मिश्र के द्वारा वेद मांगलिक से हुई। 5 बजे शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी, इसके बाद सत्संग आश्रम देवघर से आये मुकेश झा (वैज्ञानिक, अमेरिका) ने सदर थाना क्षेत्र के पकरिया स्थित रानी बगीचा में रविवार को नवनिर्मित सत्संग उपासना केंद्र का भव्य उद्घाटन किया। सुबह 10 बजे से आयोजित भजनांजलि में सत्संग आश्रम देवघर से आये गायक श्री कृष्णा व कृपा तथा कालीकांत कर्ण ने भक्तों को झुमने पर मजबुर कर दिया। धर्म सभा शिवनंदन सिंह सह प्रति ऋत्विक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। वहीं संचालन डॉ ...