दुमका, फरवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र चन्द्र के 137वें जन्म महोत्सव सह 35 वां वार्षिक उत्सव समारोह रविवार को पुलिस लाईन स्थित सत्संग ठाकुरबाड़ी में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दुमका व आसपास के सत्संग से जुड़े लोग काफी संख्या में शामिल हुए। दुमका सत्संग केन्द्र में भजन कीर्तन ठाकुर अनुकूल चंद्र को याद करते हुए सत्संग के महत्व पर विस्तार से व्याख्यान किया गया। सदस्यों ने बताया कि बताया कि अनुकुलचंद्र, जिन्हें श्री श्री ठाकुर के नाम से जाना जाता है। देवघर में एक आध्यात्मिक नेता और सत्संग के संस्थापक थे। उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। 27 जनवरी 1969 को अनुकूल चंद्र का निधन हो गया। सत्संग प्रेमी प्रति वर्ष उनकी जयंती को एक उत्सव की तरह मनाते है। अनुकूल ठाकुर एक प्रसिद्ध बंगाली संत और कवि थे, जिन्होंन...