घाटशिला, जनवरी 16 -- मुसाबनी। श्री श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 18 जनवरी 2026 (रविवार) को भगवान श्री जगन्नाथ जी के प्राण-प्रतिष्ठा के 14वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर, मुसाबनी नंबर-2 गणेश मंदिर परिसर में धूमधाम से पूजा-अर्चना एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 07:00 बजे आरती से होगी। इसके पश्चात 09:00 बजे सूर्य पूजा एवं 10:00 बजे चंद्र पूजा संपन्न कराई जाएगी। वहीं महाप्रसाद सेवन का आयोजन ट्रस्ट भवन परिसर में किया जाएगा। वर्षगांठ समारोह के उपलक्ष्य में ट्रस्ट भवन परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों की जांच एवं इलाज सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। साथ ...