जमशेदपुर, जनवरी 2 -- जमशेदपुर। पुराना कोर्ट परिसर स्थित श्री श्री चंद्रमोलेश्वर कचहरी बाबा मंदिर में बाबा का स्थापना उत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया। अंतिम दिन भंडारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, समाजसेवी शिव शंकर सिंह आदि उपस्थित हुए। मंदिर कमेटी की ओर से अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पाठक एवं महासचिव दिलीप कुमार जायसवाल ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय एवं महासचिव दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि गुरुवार को 24 घंटे से चल रहे अखंड हरि कीर्तन की पूर्णाहुति की गई और हवन कार्यक्रम के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्...