घाटशिला, अक्टूबर 7 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता की बैठक दुर्गा पूजा मैदान स्थित काली मंदिर में सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सरदार ने की। इस दौरान विगत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए इस वर्ष के काली पूजा के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। वहीं, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी काली मंदिर में पूजा का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा। मंदिर में 20 अक्तूबर की रात्रि में भक्ति एवं श्रद्धा के साथ पूजा का आयोजन होगा। पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 21 अक्तूबर की रात्रि में जमशेदपुर के आर्केस्ट्रा टीम द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर समिति के उपेंद्र नाथ सरदार, कृष्णा गोप...