शामली, जुलाई 7 -- पर्यावरण संतुलन, हरियाली संवर्धन एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट द्वारा रविवार को मेरठ रोड स्थित ग्राम सिभालखा में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 85 पौधे रोपित किए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधों की विविध प्रजातियां शामिल रहीं।ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने संस्था का सहयोग करते हुए पौधारोपण कराया। श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट द्वारा पिछले वर्ष में 311 पौधे विभिन्न क्षेत्रों में रोपित किए गए थे। इन पौधों की पूरे वर्ष लगातार देखभाल, सिंचाई और संरक्षण किया गया, जिसका परिणाम यह रहा कि उनमें से लगभग 255 पौधे आज भी स्वस्थ रूप से बढ़ रहे हैं और हरियाली को साकार कर रहे हैं। इस वर्ष संस्था ने अपने संकल्प को और आगे बढ़ाते हुए 551 पौधों के रोपण का लक्ष्य नि...