कोडरमा, नवम्बर 14 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्याम सेवा मंडल की बैठक पंजाबी धर्मशाला स्थित मंडल कार्यालय में शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार ने की। निर्णय लिया गया कि मंडल द्वारा आगामी 18 नवंबर को 14वां कीर्तन वर्षगांठ मनायी जाएगी। इस दौरान रवि चावला और रोशन चावला ने कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की। अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष के कीर्तन समारोह को यादगार बनाने के लिए मंडल द्वारा विभिन्न सेवा समितियां गठित की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही बैठक में यह भी घोषणा की गई कि 22 जनवरी को श्री श्याम सेवा मंडल का वार्षिक महोत्सव विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा। मंडल सदस्यों ने आगामी दोनों आयोजनों में पूरी निष्ठा से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संकल्प लि...