कोडरमा, जून 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि श्रीश्याम सेवा मंडल की बैठक पंजाबी धर्मशाला में हुई। बैठक में बाबा श्याम के सेवाभाव से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और संस्था के भविष्य की दिशा पर विचार विमर्श किया। इस दौरान फाउंडर सदस्य बनने की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसमें अब तक 28 श्याम प्रेमियों ने अपनी स्वेच्छा से 11 हज़ार का योगदान देकर फाउंडर सदस्यता ग्रहण की। संस्था द्वारा यह राशि पहले से ही निर्धारित थी और सभी सदस्यों ने अपनी इच्छा, आस्था और जिम्मेदारी से यह सहयोग राशि जमा की और फॉर्म भरकर सदस्यता स्वीकार की। फाउंडर सदस्यों में जोशी कुमार, मनीष पहाड़ी, वीर कुमार गुप्ता, बबलू पहाड़ी, बिट्टू पहाड़ी, चंदेश्वर यादव, नीतेश चीकू, दीपक चंद्रवंशी, रणधीर कापसिमे, आयुष कुमार, गौरी भगत, जयकांत कोंटे, पंकज मोदी, पप्पू भगत, आशीष पवन, रवि चावल...