देहरादून, जनवरी 13 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व भक्तिभाव और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि में लोहड़ी के पारंपरिक गीतों के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने लोहड़ी में रेवड़ी, मूंगफली, फुले आदि अर्पित कर सामूहिक पूजा करते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की। लोहड़ी जलाकर परिक्रमा की गई तथा ढोल की थाप पर लोगों ने नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने जानकारी दी कि 14 जनवरी को एकादशी एवं मकर संक्रांति के पर्व क्रमशः 14 और 15 जनवरी-दो दिनों तक मनाए जाएंगे। एकादशी पर चावल निषिद्ध होने के कारण 15 जनवरी को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा, पार्षद डाल...