मोतिहारी, फरवरी 17 -- पताही (एसं) पताही प्रखंड के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय बखरी में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका श्रुतिलेखा ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक माह में प्रदर्शनी लगाया जाता है ताकि छात्र छात्राओं को आसानी से विज्ञान या अन्य विषय को प्रैक्टिकल देकर भी समझाया जा सके। वहीं प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम आलम ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक माह में सभी वर्गों का बारी बारी विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी कर प्रैक्टिकल रूप से बौद्धिक विकास कराया जाता है। मौके पर सहायक शिक्षक दीपक कुमार सहित अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...