देहरादून, नवम्बर 4 -- पटेल नगर स्थित श्री श्याम सुंदर मंदिर से कार्तिक मास की प्रभात फेरी का शुभारंभ सोमवार सुबह पांच बजे किया गया। कालिका भवन के ट्रस्टी एवं पूर्व अध्यक्ष उमेश मिनोचा ने धर्म ध्वजा की पूजा-अर्चना कर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। प्रभात फेरी मंदिर की परिक्रमा करते हुए पूर्वी पटेल नगर, रामलीला मैदान, सहारनपुर रोड, पुरानी चुंगी और शिव कॉलोनी से होते हुए गुरु रोड स्थित मनभावन विवाह स्थल तक पहुंची।वहां आयोजित सत्संग में भजन गायकों तेजेन्द्र हरजाई, भूपेन्द्र चड्ढा, गोविंद मोहन, अवतार मुनियाल, चंद्र मोहन आनंद, गौरव कोहली, प्रेम भाटिया, सुरेंद्र वागला और डाली रानी मोहन ने भक्ति रस से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। सत्संग के उपरांत सामूहिक आरती, प्रार्थना एवं अरदास की गई, जिसके बाद भंडारा प्रसाद का वितरण ...