हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। श्री श्याम समर्पण महोत्सव के पावन अवसर पर सोमवार को देर शाम हजारीबाग यूथ विंग ने श्याम भक्तों के लिए चाय एवं बिस्कुट सेवा का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के माध्यम से संस्था ने भक्ति के साथ सेवा का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्री श्याम की ज्योत लेकर श्रद्धा भाव के साथ किया गया, जिसके पश्चात सेवा कार्य प्रारंभ हुआ। सेवा आयोजन में संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल सहित पदाधिकारी एवं सदस्य पूरे उत्साह और समर्पण के साथ उपस्थित रहे। यह सेवा संध्या 5:00 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 11:00 बजे तक निरंतर चलती रही, जिसमें दो हजार से अधिक श्याम भक्तों ने चाय-बिस्कुट का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...