रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- रुद्रपुर। श्री खाटू श्याम सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को आदर्श कॉलोनी, घासमंडी वार्ड नंबर 36 में आयोजित तृतीय श्री श्याम संकीर्तन से पूर्व एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। निशान यात्रा आदर्श कॉलोनी घासमंडी चामुंडा मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, गल्ला मंडी, खाटू श्याम मंदिर, डीडी चौक होते हुए पुनः घासमंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्याम नाम का जयकारा लगाते हुए, हाथों में निशान लिए भक्ति में लीन नजर आए। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर श्याम भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। निशान यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, राजीव चावला, जितेंद्र शर्मा, संजय ठुकराल, संजीव गुप्ता, प्...