हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- लालकुआं, संवाददाता। श्याम परिवार की ओर से आयोजित भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव में पंजाब से आये भजन गायक मयंक अग्रवाल, फतेहाबाद की मोना मेहता, काशीपुर की निशा अरोड़ा और रुद्रपुर के हिमांशु पारीक ने लोगों को भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में शनिवार शाम को आयोजित श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी इंदर जैन, राजेश जैन, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और पूर्व चेयरमेन रामबाबू मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। देर रात तक चले खाटूश्याम महोत्सव में आए विभिन्न कलाकारों ने अपने भजनों में खाटू ना जाऊं तो जी घबराता है, खाटू जी में एक मकान अपना होना चाहिए, "ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी, 'बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है, मैं हूं तेरा नौकर बाबा हाजरी रो...