लखनऊ, जुलाई 27 -- बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को मेहंदी, झूले, फैशन शो और नृत्य के मध्य श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव मनाया गया। तीज उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। वहीं चटोरी गली, सेल्फी प्वाइंट और क्विज प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों पर थिरकते हुए तीज के महत्व को जीवंत किया। कार्यक्रम में विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए। उत्सव में मेहंदी, झूले, फैशन शो और डांस प्रतियोगिताओं ने समां बांध दिया। कार्यक्रम संयोजक पायल अग्रवाल ने बताया कि इस बार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पारंपरिक वस्त्र, चूड़ियों व रत्नों से बने आभूषणों के स्टाल लगाये गए। कार्यक्रम में पारुल अग्रवाल, सुधा गर्ग, रंजना अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, अंजना, आंचल अग्रवाल ...