महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के गांधी चौक निकट स्थित श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर के सातवें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को रामजानकी मंदिर (ठाकुर मंदिर) से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। इसमे बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा, बच्चे निशान हाथों में लिए थिरकते हुए चल रहे थे। श्री श्याम की भक्ति में सराबोर महिलाएं तथा बच्चे नृत्य करते हुई चल रही थीं। शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर पहुंची। निशान यात्रा कस्बे के ठाकुर मंदिर से निकलकर कस्बे के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी तो यात्रा में श्याम बाबा के धुन पर महिलाएं, पुरुष, बच्चे थिरकते नजर आए। निशान यात्रा श्याम शक्ति धाम मंदिर पहुंची, जहां बाबा के दरबार में निशान चढ़ाया गया। इस बीच नागरिकों ने...