अररिया, दिसम्बर 21 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्री श्याम परिवार द्वारा रविवार को स्थानीय श्री सिद्ध सागर भवन में आयोजित होने वाले 11 वां श्री श्याम महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकलेगी। इस संबंध में श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर संध्या बेला रात्रि भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के नामचीन भजन गायकों द्वारा भक्तों पर भजनों की अमृतवर्षा की जाएगी। इस मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरवार सजाया गया है। 56 भोग और सवामणी का महाप्रसाद चढ़ाया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर पूरे आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...