देहरादून, मई 30 -- गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार सब्जी मंडी स्थित गायत्री मैरिज होम में 25 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। पांच दिवसीय आयोजन का समापन शनिवार को होगा। महोत्सव के प्रमुख आकर्षण कथा व्यास जयपुर से आए गिरिराज शरण महाराज हैं। जिन्होंने श्री श्याम बाबा की महिमा का संगीतमय वर्णन कर श्रोताओं को भाव विभोर किया है। शुक्रवार को भगवा हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार ने भी श्याम बाबा के दरबार में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लिया। बाबा श्याम को कोलकाता से मंगवाए सुगंधित सुंदर फूलों से सजाया गया है। गिरिराज शरण महाराज ने कहा कि कभी भी अगर कुछ कोई बोलता है तो एकदम विश्वास न करके थोड़ी जांच पड़ताल अपने आप भी करनी चाहिए। उसके बाद आगे का फैसला लेना चाहिए। आजकल के दौर में बिना सोचे समझे लोग बोल देते हैं। ...