मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- नई मंडी रामलीला भवन में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 38वां श्याम वंदना महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें श्याम बाबा का भव्य दरबार में शुक्रवार की रात्रि बाबा के भजनों पर श्रद्धालुजन झूमते नाचते रहे। कार्यक्रम में भव्य रूप से फूलों के श्रृंगार से सजाकर श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया गया। सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अरुण गर्ग, अरविंद मिर्च वालों के सुपुत्र मोहित बंसल, एवं व्यापारी नेता संजय मित्तल ने दीप प्रवजलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अन्य अतिथियों के रूप में भाजपा पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विशाल गर्ग, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा राजेंद्र गुप्ता, दिनेश मित्तल, अंकित गर्ग, श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्तीपुर से प्रसिद्ध भजन गायिका रेश...