जमशेदपुर, मार्च 3 -- जमशेदपुर संवाददाता श्री श्याम बाल मंडल की ओर से श्री श्याम रात्रि मासिक निशान यात्रा के तत्वावधान में 10 मार्च को विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। समिति के अनिल मोदी, विमल अग्रवाल एवं अनिल खंडेलवाल ने बताया कि समिति द्वारा हर माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को रात्रि निशान यात्रा निकाली जाती है। फागुन में इस यात्रा का विशेष महत्व इसलिए हो जाता है, क्योंकि फाल्गुन में राजस्थान के खाटू धाम में विशेष मेला लगता है। इसमें देश-विदेश के करोड़ों भक्त खाटू जाकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। समिति द्वारा निकाली जाने वाली यह 160वीं निशान यात्रा होगी। इस वर्ष यह निशान यात्रा 10 मार्च को रात 7 बजे से साकची शिव मंदिर से शुरू होकर जुगसलाई स्थित बैकुंठ धाम मंदिर आकर समाप्त होगी। इस यात्रा में 2100 पुरुष एवं महिला श्याम भक्त हाथों...