बुलंदशहर, अगस्त 29 -- श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया गया। सौरभ गोयल ने बताया कि माह सितंबर में मां काली की शोभायात्राएं विभिन्न मार्गों से निकलेंगी। शोभा यात्राएं निकलने से पूर्व मार्गों की स्थिति को दुरुस्त कराया जाए। हाइडिल कॉलोनी, अंबर सिनेमा तेलीबाड़ा रोड, शिवपुरी मंदिर से निर्मला कॉन्वेंट स्कूल तक, रोडवेज बस स्टेंड के समने गली, साठा मांकड़ी वाले वैद्यजी वाली गली, देवीपुरा शास्त्री पार्क काली मंदिर के पास मेर रोड की पुलिया क्षतिग्रस्त है, भूतेश्वर मंदिर के सामने वाली गली से वाल्मीकि चौराहे तक, खुर्जा गेट चौकी से मुकुट लाल धर्मशाला तक रोड खराब हैं। ज्ञापन देने वालों में ज्ञान चन्द र्शा, यश चोधरी, नरेश गिरी, राहुल शर्मा, प्रशांत चौधरी, विनोद, लक्ष्मन मोहित, सचिन श...