रांची, अगस्त 3 -- रांची। श्री श्याम मित्र मंडल, हरमू रोड की नई कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। इसमें गोपाल मुरारका अध्यक्ष, गौरव अग्रवाल मोनू महामंत्री और मनोज खेतान कोषाध्यक्ष चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया और अशोक लड़िया, मंत्री पंकज अग्रवाल गाड़ोदिया और विष्णु चौधरी शामिल हैं। जबकि अन्य पदाधिकारियों में उपमंत्री आदित्य लोहिया और प्रवीण अग्रवाल सिंघानिया, प्रचार मंत्री रोहित अग्रवाल, आंतरिक अंकेक्षक राजेश चौधरी जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्यामसुंदर शर्मा, राजेश ढांढनिया, अनिल नारनौली, स्नेह पोद्दार, प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य चुने गए। द्वितीय तल्ले का हुआ उद्घाटन इस अवसर पर श्री श्याम उपासना भवन के द्वितीय तल का उद्घाटन भी किया गया। सत्यनारायण कथा व शालिग्राम पूजन के साथ कार्यक्रम ...