धनबाद, फरवरी 17 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में शिव परिवार व शीतला माता की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को मूर्ति व निसान शोभा यात्रा गाजेबाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकला। इसके पूर्व मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश पांडेय, गोपाल पांडेय, अशोक पांडेय, जितेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार व माता शीतला का फलाधिवास, पुष्पाधिवास, घृताधिवास पूजन कराया। इसके बाद सभी मूर्तियों को 81 कलश से मंत्रोच्चारण के साथ महास्नान कराया गया। यजमान के रूप में रघुवीर गोयल पत्नी सरिता अग्रवाल, शिव अग्रवाल पत्नी संतोष अग्रवाल बैठी थी। निसान यात्रा में 51 महिलाएं निसान लेकर चल रही थी। जो लक्ष्मीनिया, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, धर्मशाला रो...