लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में बुधवार को श्री श्याम परिवार के संस्थापक सदस्य स्व सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल की स्मृति पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने शिविर का उदघाटन और रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया। महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि लोहिया संस्थान के सहयोग से रक्तदान शिविर का संयोजक मनीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल की देखरेख में आयोजित किया गया। शिविर में 35 ने रक्तदान और 102 लोगों को चिकित्सीय सलाह व परीक्षण हुआ। कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉक्टरों की परामर्श, शुगर, बीपी, बीएमडी, ईसीजी, ब्लड प्रेशर की जांच हुईं। इस मौके पर कोषाध्यक्ष आशीष अग्र...