मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर में रंगीलो फागुनोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यहां से प्रतिदिन अलग-अलग मंदिरों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी के संयोजक किशन तुलस्यान ने बताया कि श्री श्याम मंदिर से सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकलेगी, जो श्री श्याम नाम गुणगान करते हुए शहर के प्रमुख मंदिरों तक जाएगी। प्रभातफेरी को लेकर गुरुवार को तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि 28 फरवरी को श्री दुर्गा स्थान गोला रोड, 1 मार्च को श्री सत्यनारायण मंदिर, 2 मार्च को राज राजेश्वरी देवी मंदिर, 3 मार्च को बाबा गरीबनाथ मंदिर, 04 मार्च को बालाजी हनुमान मंदिर अखाड़ाघाट, 5 मार्च को राणी सती मंदिर दादी धाम एवं ढांढण सती मां अन्नपूर्णा मंदिर सिकंदरपुर, 6 मार्च को बगलामुखी मा...