रांची, मई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 155 वां भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर में दैनिक पूजा के बाद आरती हुई। शाम में श्री श्याम भोग का भजन हुआ। इसके बाद भंडारा आरंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच वेजिटेबल पुलाव, सब्ज़ी, केसरिया जलेबी, गुलाब शरबत, टॉफी, बिस्किट एवं खीर चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। इधर, भोग प्रसाद मंडल के सदस्य रतन शर्मा ने गौशाला में गो माता को खिलाया। महाभंडारा का आयोजन संगठन के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में हुआ। बताया गया कि मंदिर में 12 मई को श्री शालिग्राम पूजन, सत्यनारायण कथा और मंगलवार को श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ होगा। आयोजन में गौरव अग्रवाल, पंकज गाड़ोदिया, श्याम सुंदर शर्मा, अमित...