रामगढ़, मार्च 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए बाबा श्याम के खजाने के कूपन का ड्रॉ 10 मार्च को फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण से दोपहर एक से किया जाएगा। इस दौरान समिति के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार सवा किलो चांदी का निशान एवं द्वितीय पुरस्कार 20 लोगों को सवा-सवा पाव चांदी के निशान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जितने भी अन्य कूपन धारी है। उनकों एक-एक चांदी का सिक्का निश्चित उपहार के खजाने के रूप में मिलेगा। फिलहाल मंदिर प्रांगण से कूपन उपलब्ध है। जिन्हें भी प्राप्त करना होतो कूपन ले सकते हैं। साथ-साथ फागुन उत्सव की तैयारी भी जोरों पर चल रही है। बाबा के भव्य श्रृंगार के अलावा भंडारा के साथ बाहर से बाबा का गुणगान करने के लिए विभा मिश्रा...