रांची, अगस्त 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की जया एकादशी के अवसर पर मंदिर में भक्तों ने बाबा श्याम के श्यामल रूप के दर्शन किए। बाबा श्याम का अनुपम श्यामल शृंगार किया गया। श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने भावपूर्ण संकीर्तन किया। इस अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलित कर श्री श्याम प्रभु को केसरिया पेडा, पंचमेवा, फल, गिरीगोला, रबड़ी और मगही पान का भोग लगाया। मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया व अशोक लाडिया, मंत्री पंकज गाड़ोदिया व विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया और प्रचार मंत्री रोहित अग्रवाल का सहयोग रहा। सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ हरमू स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार के अवसर पर यहां 167वां श्री सुंदरकांड श्री...