रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को अचला एकादशी के अवसर पर भक्तों ने प्रभु का पूजन और दर्शन किया। सुबह के प्रातः कालीन शृंगार के बाद आरती 8:30 बजे हुई। 12:15 बजे की विश्राम आरती के बाद 12:30 बजे मंदिर के पट लगा दिए गए। दोपहर के विश्राम के बाद बाबा श्याम का द्वितीय अनुपम संध्या शृंगार किया गया। रात के दौरान एकादशी संकीर्तन सुरेश सरावगी के नेतृत्व में शुरू हुआ। अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर फल, पेड़ा, मेवा और रबड़ी का भोग लगाया गया। एकादशी संकीर्तन में भोग लगने के बाद मंदिर में आए सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किए गए। देर रात्रि आरती के साथ एकादशी संकीर्तन का समापन किया गया। कार्यक्रम में विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, श्यामसुंदर शर्मा, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनौली...