धनबाद, जनवरी 2 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया के लोगों ने विभिन्न मंदिरों में गुरुवार की सुबह पूजा अर्चना कर नव वर्ष 2026 का स्वागत किया। खासकर झरिया श्री श्याम मंदिर, भगतडीह दु:खहरणी मंदिर, चासनाला के मां कल्याणेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही। वहीं झरिया लाल बाजार स्थित श्री श्याम प्रभु मंदिर से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम पंडित कैलाश पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ निसान पूजन कराया। मुख्य यजमानन के रूप में अभिषेक अग्रवाल अपनी बहन निधि अग्रवाल के साथ बैठे थे। निसान पूजन के बाद खुले वाहन पर फूल मालाओं से सुशोभित बाबा का भव्य दरबार व बैंड बाजा, डीजे के साथ निसान शोभा यात्रा निकली। 1501 श्याम भक्त एक हाथ में मोर पंख, माला के साथ निसान लेकर जय श्री श्याम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्ट...