सीतामढ़ी, मार्च 11 -- सीतामढ़ी। नगर के खेमका कॉलोनी में स्थित तीन दिवसीय श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम फल्गुनोत्सव सोमवार को विराट चिह्न शोभा यात्रा के साथ अत्यंत धूमधाम से निकाली। पहले दिन फाल्गुन सुदी एकादशी के अहले सुबह बाबा का अलौकिकशृृंगार एवं मंगला आरती हुई। उससे पूर्व श्री श्याम बाबा का सैंकड़ो फूल-मालाओ से शृंगार किया गया और मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों व बैलून से सजाया गया। शृंगार के बाद महाआरती का आयोजन हुआ। इसमें काफी संख्या में भक्तो ने सपरिवार, बन्धु-बांधवों सहित सुख, शांति, समृद्धि के बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गगन भेदी जयकारों से निकली शोभा यात्रा: श्रीश्याम प्रभु के गगन भेदी जयकारों के बीच सैकड़ों भक्तगण अत्यंत श्रद्धा के साथ अपने कंधे श्रीश्याम निशान लेकर झूमते नाचते श्रीश्याम प्रभु को को निशान लगाने निकल ...