दरभंगा, फरवरी 7 -- दरभंगा। श्री खाटू श्याम मंडल, दरभंगा की ओर से चार दिवसीय 49वां श्री श्याम बसंत महोत्सव गुरुवार से धूमधाम से शुरू हुआ। महोत्सव का आगाज श्री श्याम नाम के अष्टयाम से हुआ। संकल्प मंडल के अध्यक्ष जुगल किशोर सर्राफ ने दिया। इस मौके पर 'रक्तदान महादान कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के सानिध्य में और विवेकानंद कैंसर अस्पताल के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी महिला मंच समेत कई अन्य संस्थाओं का भी सहयोग रहा। शिविर देर शाम तक चला। इसमें कुल 88 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर डॉ. आरबी खेतान, डॉ. राज अरोड़ा, आशीष सर्राफ, गौरव जालान, लता खेतान, राजकुमार पासवान, राघवेंद्र कुमार, मनमोहन सरावगी आदि की भूमिका रही। रक्तवीरों को प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। संध...