मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- लखदातार िदवाने समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से वार्ता कर श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी। नई मंडी में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लखदातार िदवाने समिति के अध्यक्ष कमल सिंघल, सचिव सौरभ बंसल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि 20 फरवरी को नई मंडी स्थित रामलीला भवन में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा, जिसमें जयपुर से उमा लहरी वह नजफगढ़ से बंधु भैया एवं पहाड़गंज से सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा बाबा का गुड़गांव किया जाएगा। आयोजन के मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, श्याम रसोई, पुष्प वर्षा आदि रहेगें। इस दौरान समिति के सदस्य व पदाधिकारी कमल सिंघल, सौरभ बंसल, आशीष जैन, विपिन गुप्ता, अनुज सिंघल, राजीव जैन, लखन सिंघल, नितिन सिंघल, पुनीत चिन...