शामली, मार्च 3 -- शनिवार देर शाम श्री श्याम मित्र मंडल परिवार द्वारा शहर के श्री भैरवनाथ मठ मंदिर में चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे बाहर से आये भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शनिवार देर रात्रि शहर के टंकी रोड स्थित श्री भैरवनाथ मठ मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल परिवार द्वारा चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ चेयरमैन अरविन्द संगल, व्यापारी नेता अंकित गोयल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। महंत पीर योगी शेरनाथ महाराज व योगी कर्णनाथ महाराज के सानिध्य के आर्शीवाद से चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद बाहर से आये भजन गायक गौरव दत्त तिजारा, साक्षी चोपडा दिल्ली, सचिन नामदेव शामली ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। भजन सुनकर श्रद्धालुओं झूमने पर विवश ह...