किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। एक संवाददाता श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्मोत्सव रविवार की शाम धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए सुबह पहुंचे थे। बाबा का दर्शन के बाद भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रविवार की देर रात तक बाबा के भक्त झूमते रहे। भजनो के सागर में गोता लगाते रहे। जय श्री श्याम के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना हुई और बाबा का भव्य दरबार सजाया गया एवं ज्योत दरबार सजाया गया। जहां भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई एवं ज्योत लिया। इस अवसर पर भजन संध्या क...