रांची, फरवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम परिवार की ओर से शुक्रवार को आचार्यों एवं पंडितों के सानिध्य में खाटू वाले श्री श्याम प्रभु, गणेशजी, हनुमानजी समेत सभी देवी-देवताओं की पूजा हुई। बताया गया कि शनिवार को दोपहर दो बजे से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पुष्पों से सुसज्जित रथ पर श्री श्याम प्रभु विराजमान होंगे। 351 महिला व पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में श्याम प्रभु के पवित्र निशान को लेकर नगर भ्रमण करते हुए चलेंगे। भजन कीर्तन करते हुए श्याम परिवार के सदस्य एवं भजन गायकों की मंडली शमिल होगी। श्री श्याम प्रभु की मनोहारी झांकी होगी। मुख्य रथ के आगे हाथों में पवित्र निशान लिए पंच प्यारे रहेंगे। शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर बंशीधर आडुकिया रोड, कार्ट सराय रोड, ईस्ट मार्केट रोड, अपर बाजार, मारवाड़ी ट...