बरेली, दिसम्बर 29 -- श्री श्याम मंदिर जजपुरा, उझानी बदायूं में 15वीं निशान पद यात्रा का निशान अर्पण अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ हुआ। निशान अर्पण के समय पंडित रमाकांत दीक्षित ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत निशान पूजन संपन्न कराया। पूजन के पश्चात बाबा को निशान अर्पण किया गया। यात्रा में सभी श्याम प्रेमियों के चेहरों पर उमंग और आनंद की लहरें स्पष्ट दिखाई दे रही थीं। बता दें कि निशान यात्रा मारवाड़ीगंज स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से 26 दिसंबर को शुरु हुई थी, जो रविवार को बदायूं के उझानी में स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर निशानर्पण के साथ संपन्न हुई। निशान यात्रा में नरेंद्र मित्तल (टिल्लू), बृजमोहन सोनी, अंकुश अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, श्याम बिहारी, संदीप, बंटी, श्याम कृष्ण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अनुपम टीबडेवाल, राहुल जौहरी, गोप...