लखनऊ, दिसम्बर 15 -- सफला एकादशी पर सोमवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में सुबह से बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। इस पावन अवसर पर श्री श्याम परिवार के सदस्यों व संरक्षकों ने अपने-अपने वजन के बराबर कंबलों को तौलकर तुलादान किया। ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल, अन्न आदि दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इस अवसर पर संरक्षक विधायक डॉ नीरज बोरा, राधे मोहन अग्रवाल, अजय झुनझुनवाला, संजीव अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, सुधीर खेतान, मुकुंद बिहारी, आशीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुराग साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्यगणों ने तुलादान किया। महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि आध्यात्मिक शुद्धि, ग्रहदोष निवारण और परिवारजनों के जीवन में सुख-समृद्धि व स्वास्थ्य लाभ के लिए त...