मऊ, मार्च 5 -- मऊ। नगर क्षेत्र में श्री श्याम संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय निशानोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंगलवार को भक्तों ने निशान शोभायात्रा निकाली। श्रद्धालु झूमते नाचते हुए लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। सोमवार की रात नगर के सहादतपुरा स्थित कामना सिद्धि श्री श्याम मंदिर सहादतपुरा में श्री श्याम बाबा सरकार का भव्य श्रृंगार मालाओं से किया गया। इसके पश्चात श्याम संघ के सदस्यों द्वारा गणेश जी का आह्वान कर भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं मंगलवार की सुबह नगर के राजस्थान भवन से भव्य श्री श्याम निशान शोभा यात्रा निकली। जिसमें श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर शामिल रहे। निशानयात्रा नगर के गोला बाजार,सदर चौक, सिंधी कालोनी, बालनिकेतन,रोडवेज होते हुए आजमगढ़ तिराहा स्थित श्री कामना सिद्धि श्री श्याम मंदिर सहादतपुरा पर जाकर विश्राम लिया। इस...