रामगढ़, जनवरी 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नेहरू रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 03-08 फरवरी तक होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए 25 जनवरी को खाटू श्याम से श्री श्याम ज्योति ले कर भक्त रामगढ़ के लिए रवाना हुए। श्री श्याम ज्योति रथ का 25 जनवरी को भरतपुर में भव्य स्वागत तथा गिरिराज की परिक्रमा ग्रुप की ओर से की गई। रात्रि विश्राम के बाद 26 जनवरी को भव्य श्री ज्योत आरती के साथ भरतपुर के श्याम दिवानों ने कानपुर के लिए प्रस्थान किया। 26 जनवरी को देर संध्या कानपुर में ज्योति रथ का पच्चास किलो फुलों से स्वागत किया गया। कानपुर में श्री श्याम प्रभु का विषेश श्रृंगार कर संकीर्तन का आयोजन किया गया। आज प्रातः कानपुर के श्याम प्रेमियों ने श्रृंगार आरती कर डेहरी के लिए प्रस्थान किया। सोमवार की रात्रि विश्राम डेहरी में भव्य...