रामगढ़, जनवरी 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री श्याम ज्योति रथ मंगलवार को रामगढ़ पहुंची। इस दौरान कुजू से लेकर श्रीसत्यनारायण मंदिर तक भव्य स्वागत किया गया। बताते चले कि श्री श्याम मंदिर में 03- 08 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसके निमित्त 25 जनवरी को खाटूश्याम से श्री श्याम ज्योति ले कर भक्त रामगढ़ के लिए रवाना हुए थे। रामगढ़ जिला में प्रवेश करते ही जिला के मांडू प्रखंड में कई स्थानों पर श्री श्याम ज्योति रथ का स्वागत किया गया। श्री श्याम ज्योति रथ का रामगढ़ के सांडी में सर्वप्रथम स्वागत किया गया। इससे पूर्व रथ का चरही और कुजू में भी स्वागत किया गया। शहर के दामोदर पुल के निकट सैकड़ों श्याम भक्तों ने श्री श्याम ज्योति रथ का स्वागत श्री श्याम सेवा ट्रस्ट समिति के बैनर तले किया। श्री श्याम भक्त ज्योति रथ की आरती उतारते हुए पुष्प वर्षा की ...