महाराजगंज, नवम्बर 3 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। आनंदनगर के श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर में शनिवार की रात श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधि विधान से खाटू श्याम का पूजन-अर्चन के साथ लोक मंगल की कामना करते हुए श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। देर रात तक श्री श्याम बाबा की भक्तिमय धुनों पर लोग झूमते रहे। कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली खेली गई। साथ ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक दिनेश सांवरिया, कुंदन अकेला व पूनम साक्षी ने हारा हू बाबा तुझ पर भरोसा है...हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू... व लने आजा खाटू वाले रिंगस के इस मोड़ पे... जैसे भजनों को सुनाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। खाटू श्याम भगवान के जयकारों से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस दौरान विधायक ...