कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता श्री श्याम कृपा मंडल बरही के तत्वावधान में पांचवां मासिक अरदास कीर्तन झुमरी तिलैया के अडडी बंगला रोड स्थित मालती भवन में संध्या 6ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा। श्री श्याम कृपा मंडल के विजय सोनी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार सजाया जायेगा एवं ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्य रूप से नित्यानंद जी महाराज उपस्थित रहेंगे। वहीं बाहर के गायक के अलवा स्थानीय गायक नवीन पांडया राकेश राजपूत व अन्य गायक भजन प्रस्तुत करेंगे। उन्होनें सभी श्याम प्रेमियों से इस अरदास कीर्तन में शामिन होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...